BIE Manabadi Telangana State Board के इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के नतीजे आ गए हैं। रिज़ल्ट्स की घोषणा Telangana inter results board की आधिकारिक वेबसाइट bietelangana.cgg.gov.in पर की गई है। गौरतलब है कि तेलंगाना स्टेट बोर्ड की ओर से 8,06,789 स्‍टूडेंट्स ने इस साल इंटरमीडिएट फर्स्‍ट ईयर की परीक्षा दी थी। वहीं पिछले साल 6,31,363 कैंडिडेट्स ने बोर्ड की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट फर्स्‍ट ईयर की परीक्षा दी थी। चूंकि पिछले साल की तुलना में परीक्षा में शामिल होने वाले स्‍टूडेंट्स की संख्‍या इस बार 4,43,254 बढ़ी है। इससे साफ है कि बोर्ड की ओर स्‍टूडेंट्स का रुझान पिछली साल की तुलना में बढ़ा है।

तेलंगाना स्‍टेट बोर्ड की ओर से दी जा रही जानकारी के अनुसार आप आधिकारिक साइट पर अपने हॉल टिकट नंबर का इस्तेमाल करके रिजल्‍ट देख सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक रूप से उनको आज का समय दिया गया था। इसको लेकर जो भी छात्र परीक्षा में बैठे हों, वो नीचे दिए गए प्रोसेस का इस्‍तेमाल कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।