तेलंगाना पोस्टल सर्किल ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें ग्रामीण डाक सेवक पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में 645 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए गए हैं। ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 10 हजार रुपये प्रति महीना होगी।

योग्यता- इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 40 साल होनी आवश्यक है और यह उम्र 19 अप्रेल 2017 के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। यह आयु 19 अप्रेल 2017 के आधार पर तय की जाएगी।

जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को तेलंगाना में काम करना होगा।

आवेदन और चयन प्रक्रिया- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.appost.in/gdsonline पर जाएं और इस वेबसाइट पर तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में 10वीं कक्षा के नंबरों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती में जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों फीस नहीं देनी होगी। इस फीस का भुगतान पोस्ट ऑफिस के माध्यम से करना होगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2017 से शुरू हो गई है और इसके लिए 19 अप्रेल तक आवेदन किए जा सकते हैं।