12वीं पास उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का अच्छा मौका है। तमिलनाडू पोस्टल सर्किल ने 310 पदों पर आवेदन स्वीकार किए हैं, जिनमें पोस्टमैन और मेल गार्ड के पद शामिल है। इन सभी उम्मीदवारों का चयन रेलवे मेल सर्विस में किया जाएगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा और परीक्षा के बाग इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकता है। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- पोस्टमैन
पदों की संख्या- 304 पद
पे स्केल- 21700 रुपये से 69100 रुपये
पद का नाम- मेल गार्ड
पदों की संख्या– 6 पद
पे स्केल- 21700 रुपये से 69100 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना जरुरी है।
आयु सीमा- इस भर्ती में 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और भर्ती में नियमानुसार आरक्षण भी दिया गया है। आरक्षण के अनुसार एसएसी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी गई है।
जॉब लोकेशन- इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को तमिलनाडू में काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और परीक्षा के बाद इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने की और परीक्षा फीस दोनों अलग अलग रखी गई है। इसके लिए सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस जमा करनी होगी जो कि तमिलनाडू के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जमा करवाई जा सकती है।
READ ALSO: 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का मौका, बिना परीक्षा के होगी सीधी भर्ती
परीक्षा फीस- आवेदन फीस देने के साथ साथ आवेदक को परीक्षा फीस भी देनी होगी। परीक्षा फीस के रुप में उम्मीदवारों को 400 रुपये जमा करनी होगी, लेकिन एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवार और महिलाओं को फीस जमा नहीं करनी होगी।
कैसे करें अप्लाई- इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट http://www.dopchennai.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 22 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 15 नवंबर 2016