सिंडिकेट बैंक ने 400 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों की भर्ती को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। हालांकि इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले एक साल के पीजीडीबीएफ पाठ्यक्रम मणिपाल विश्वविद्यालय और एनआईटीटीई विश्वविद्यालय के कोर्स के माध्यम से गुजरना होगा। बैंक ने आवेदन करने के लिए आवेदकों की योग्यता ग्रेजुएशन तय की है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो योग्‍य उम्‍मीदवार 14 दिसंबर 2016 से 28 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- प्रोबेशनरी ऑफिसर

पदों की संख्या- 400 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इसमें एससी वर्ग के लिए 60, एसटी वर्ग के लिए 30, ओबीसी वर्ग के लिए 108, अनारक्षित वर्ग के लिए 202 पद आरक्षित है।

योग्‍यता- भर्ती में आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में परीक्षा स्नातक की डिग्री पास होना चाहिए। इसके अलावा इसमें कम से कम 60% अंक होना आवश्यक हैं। वहीं एससी-एसटी और विकलांग वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 55% हैं।

आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 01 अक्टूबर 2016 के आधार पर 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी गई है। जिसके तहत अनुसूचित जाति-जनजाति को पांच साल, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एक्‍स सर्विसमैन को पांच साल, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 15 साल की छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्‍यू या ग्रुप डिसक्‍शन के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए एक मौका मिल जाएगा। केवल मुख्य परीक्षा के अंकों का इस्‍तेमाल शार्टलिस्‍ट उम्‍मीदवारों के इंटरव्‍यू और फाइनल मेरिट लिस्‍ट बनाने के लिए किया जाएगा।

आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को परीक्षा फीस के रूप में 600 रुपये का शुल्क भुगतान करना है। (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग के लिए शुल्क 100 रुपये है)।

भुगतान का तरीका- इस तरह के शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड आदि के रूप में केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाता है

आवेदन ऐसे करें- उम्मीदवारों को दी गई सूचना के अनुसार उनकी योग्‍यता को सत्यापित करना चाहिए। फिर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से http://www.syndicatebank.in सिंडिकेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया को निर्धारित रूप में पूरा करना है। आवेदन शुल्क का भुगतान, प्रासंगिक दस्तावेजों को अपलोड करने और भविष्य में संदर्भ के लिए रजिस्‍ट्रेशन का विवरण रखें।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करने की शुरुआत- 14 दिसम्बर 2016
ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 28 दिसंबर 2016
ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करने की आखिरी तारीख- 28 दिसंबर 2016
परीक्षा के कॉललेटर डाउनलोड करने की तारीख – 14 फरवरी 2017
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- 26 फरवरी 2017