Supreme Court PA/SPA Answer Key 2019: सुप्रीम कोर्ट रिक्रूटमेंट सेक्‍शन ने पर्सनल असिस्‍टेंट/ सीनियर पर्सनल असिस्‍टेंट भर्ती परीक्षा 2019 के लिए आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। वे सभी उम्‍मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर विजिट कर परीक्षा की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 01 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए आसंर की आज, 10 दिसंबर को जारी की गई है तथा इसे डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद हैं।

आंसर की डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर केवल 13 दिसंबर 2019 तक उपलब्‍ध रहेगा। उम्‍मीदवार तब तक इसे डाउनलोड कर अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। तय समय के बाद किसी भी उम्‍मीदवार की आपत्ति पर गौर नहीं किया जाएगा। आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवार यहां क्लिक करें

उम्‍मीदवार दिए गए लिंक पर क्लिक कर आंसर की डाउनलोड पेज पर पहुंचें और अपना रोल नंबर तथा दूसरी मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सब्मिट कर दें। आंसर की डाउनलोड करने के साथ ही उम्‍मीदवार किसी भी गलत उत्‍तर पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज के लिए निर्धारित समय 13 दिसंबर शाम 5 बजे तक ही है। आपत्ति दर्ज करने के लिए 500/- रुपए का शुल्‍क भी जमा करना होगा।