आप चाहे किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे हो, लेकिन आपको हमेशा नौकरी जाने का खतरा बना रहता है। अधिकतर मामलों में कर्मचारियों को उसके काम और प्रदर्शन को लेकर ही नौकरी से निकालने का कदम उठाया जाता है। लेकिन अगर आप कुछ चीजों का ध्यान रखेंगे या कार्य स्थल पर ये काम करेंगे तो आपको नौकरी से निकालने की संभावना बिल्कुल कम हो सकती है।

अपने क्षेत्र में बनें निपुण- आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उस क्षेत्र में आपको निपुण होना आवश्यक है। अगर आपको अपनी जिम्मेदारी, काम, टारगेट को लेकर सबकुछ पता होगा और आप उस काम को अच्छे से करेंगे तो आपके नौकरी से निकालने की संभावना बिल्कुल खत्म हो जाएगी। साथ ही आपको अपनी कंपनी में इस्तेमाल हो रहे सॉफ्टवेयर या टैक्नीकल चीजों की भी अच्छी जानकारी होनी आवश्यक है। वहीं अपने काम को अपने प्रदर्शन से जोड़कर भी जांच लें।

कर्मचारियों से सीखें और जूनियर्स का करें सहयोग- जब आप किसी कंपनी में नौकरी काम करते हैं तो आपको टीम में काम करना होता है, इसलिए अपने सीनियर्स से मार्गदर्शन प्राप्त करें और अपने साथियों की मदद करें, ताकि आपको हमेशा उनसे भी सहयोग मिलता रहे। वहीं दूसरों के साथ काम करने से आपके काम करने के तरीके में बदलाव आता है और आप बहुत सीख पाते हैं।

कम्फर्ट जोन से बाहर आएं- कई बार हम नौकरी में कम्फर्ट जोन में आ जाते हैं और ज्यादा काम नहीं करते है या उस ही काम को ज्यादा करते हैं, जिसमें आप एक्सपर्ट होते हैं। ऐसे में दूसरे विभाग का काम भी करें और नए जोखिम उठाने के लिए हमेशा तैयार रहें। साथ ही ऐसा काम करने से पहले वो काम भी करें, जो आपने पहले कभी नहीं किया हो, जिससे आपको बहुत सीखने को मिलता है।

संस्थान के बेहत भविष्य के लिए राय दें- कई बार हम करते वक्त सिर्फ अपने बारे में या अपने टारगेट के बारे में सोचते हैं, ऐसा करने से पहले कंपनी को भी ध्यान में रखें। इस बात का ख्याल रखें कि आपके काम से कंपनी की प्रतिष्ठा पर सवाल ना उठे और कंपनी से जुड़ी अच्छी और बुरी बातों को अपने बॉस या मैनेजर के सामने रखें।

संपर्क का रखें ख्याल- आप चाहे कंपनी में हो या कंपनी के बाहर हो, आपको हमेशा संपर्क बनाने में कमी नहीं छोड़नी चाहिए। अपनी कंपनी में सभी से बातचीत करें, चाहे वो आपके विभाग का है या नहीं या उससे आपका काम भी ना पड़ता हो। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि सबसे मिलजुल कर आगे बढ़ें, ऐसा करने से आपकी राह में कुछ भी रोड़ा नहीं बन सकता।