पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके पास यही सुनहरा अवसर है। State Level Police Recruitment Board, Andhra Pradesh (SLPRB) Driver Operator पदों पर भर्ती करने जा रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2019 है। चलिए जानते हैं भर्तियों के बारे में। Driver Operator के कुल 85 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 21230–63010 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ में हेवी मोटर वीह्कल लाइसेंस होना भी जरूरी है। आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 32 साल की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए OCs/ BCs को 25 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SCs/ STs उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क चुकाने की जरूरत नहीं होगी। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार कैश में कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन 29 जनवरी 2019 से शुरू हुए थे। आखिरी तारीख 7 फरवरी 2019 है। आवेदन आपको ऑफलाइन माध्यम से करना होगा। इसके लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ संबंधित डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी भी संबंधित जिले के एसपी ऑफिस में जमा करानी होगी। जॉब लोकेशन हैदराबाद है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें slprb.ap.gov.in पर।