बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह अच्छा अवसर है। देश के अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वाइस प्रसिडेंट, प्रोडक्ट डेवलपमेंट मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 33 है।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 22 अगस्त से 5 सितंबर 2016 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers पर विजिट कर सकते हैं।

इस नौकरी के लिए विभिन्न पदों के अनुसार उम्मीदवार की आयु सीमा 22 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रहै वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।

Read Also: ऑयल इंडिया लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के विभिन्न पदों पर है वैकेंसी

उम्मीदवार को ऑनलाइन आवदेन करने के पश्चात आवेदन का प्रिंट आउट निकालना होगा। प्रिंट आउट के साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न करना होगा और निर्धारित पते पर भेजना होगा। चयन प्रकिया साक्षात्कार के आधार पर होगी।

Related News: यदि टीचर बनने का है सपना तो आपके लिए है सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन