कर्मचारी चयन आयोग ने एक भर्ती निकाली है, जिसमें जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आयोग इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन भी करेगा, जिसके माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। वहीं भर्ती में आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कई वर्गों में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद विवरण- इस भर्ती में अभी तक पदों की संख्या को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया हैं। वहीं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और जूनियर ट्रांसलेटर पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों 35400- 112400 रुपये, वरिष्ठ ट्रांसलेटर को 44900- 142400 रुपये और हिंदी प्राध्यापक को 47600-151100 रुपये पे-स्केल दी जाएगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के उम्मीदवारों के लिए योग्यता पद के अनुसार तय की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि सभी पदों के लिए उम्मीदवार को हिंदी में मास्टर की होनी आवश्यक है। वहीं भर्ती में 30 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांगजन को 10 साल की छूट दी जाएगी।
वहीं परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डेस्क्रिपिटिव टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। वहीं उम्मीवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये फीस का भुगतान भी करना होगा और यह फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और एसबीआई चालान के माध्यम से जमा की जा सकती है। इसमें महिला, एससी-एसटी वर्ग, ओबीसी वर्ग और दिव्यांगजन को फीस नहीं देनी होगी। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आप https://ssconline.nic.in OR https://ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 5 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं और एसबीआई चालान के माध्यम से फीस जमा करने वाले उम्मीदवारों को 8 मई 2017 तक फीस जमा करनी होगी।