स्टाफ सिलेक्सन कमिशन (SSC) ने कई विभागों में ग्रुप B(नॉन गजेटिड) जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। आप इन पदों के लिए 17 नवंबर 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार SSC की वेबसाइट https://ssconline.nic.in या https://ssc.nic.in के जरिये 21.10.2017 से 17.11.2017 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्टाफ सिलेक्सन कमिशन (SSC) द्वारा निर्धारित इन योग्यताओं का होना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यताएंः
MES & CWC विभाग के लिएः किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Civil, Electrical या Mechanical Engineering में डिग्री या डिप्लोमा।
अन्य विभागों के लिएः किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Civil, Electrical या Mechanical Engineering से डिप्लोमा

आयु सीमाः CWC, CPWD के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष, MES विभाग के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष, बाकि अन्य विभागों के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना तारीख 01.01.2018 से की जायेगी।

आयु सीमा में छूटः SC और ST वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट, OBC-NCL के लिए 3 साल की छूट और PH के लिए 10 साल की छूट है।

सिलेक्सन प्रक्रियाः सिलेक्सन के लिए कम्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाईप (MCQ) सवाल होंगे। एक और लिखित परीक्षा (Conventional Type) होगी।

आवेदन शुल्कः उम्मीदवारों को 100 रुपये का चालान SBI बैंक में जमा कराना होगा या नेट बैंकिंग,डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये जमा करना होगा। महिला उम्मीदवारों, SC और ST या आरक्षित Ex-Servicemen को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।