सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और बाल स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान, ग्रेटर नोएडा ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। अस्पताल ने 499 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं, जिसमें स्टाफ नर्स, जूनियर असिस्टेंट, स्टोर कीपर और कई पद शामिल है। अस्पताल ने इन पदों के लिए उनके काम के अनुसार योग्यता तय की है, हालांकि हर पद के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। उसके बाद उनके काम के अनुसार डिप्लोमा, डिग्री मांगे गए हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- स्टाफ नर्स
पदों की संख्या- 207 पद
पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 4200 रुपये
पद का नाम- जूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या- 50 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 1900 रुपये
पद का नाम- स्टोर कीपर
पदों की संख्या- 30 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 1900 रुपये
योग्यता- भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और हर पद के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है। हर पद के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
आयु सीमा- इस भर्ती में 21 साल से 40 साल तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और आयु 1 जनवरी 2016 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी गई है, जिसमें एससी,एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित सभी उम्मीदवारों को नोएडा में ही काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- सभी उम्मीदवारों का बिना परीक्षा सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए आरक्षण के अनुसार ही फीस जमा करनी होगी। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये और ओबीसी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
कैसे करें अप्लाई– इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक वेबसाइट https://ssphpgtinoida.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को सभी प्रमाण पत्र के साथ ग्रेटर नोएडा के कसाना में अस्पताल में भेजना होगा।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 18 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख- 31 दिसंबर 2016