स्टाफ सलेक्शन कमीशन अपर डिवीजन क्लर्क डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। 7 नवंबर 2016 मध्य रात्रि तक आप आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर 2016 को देश भर में अलग अलग केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आप इस तरह आवेदन कर सकते हैं-

स्टाफ सलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
जरूरी जानकारियां भरें
सबमिट बटन पर क्लिक करें
इसके बाद प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता
जो प्रतिभागी वर्तमान समय में केंद्रीय सचिवालय क्लर्कियल सर्विस लोवर डिवीजन क्लर्क पद पर कार्यरत हैं वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है। इस संबंध में आवेदनकर्ता की उम्र अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को उपरोक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इस परीक्षा में दो टेस्ट लिए जाएंगे। पहले चरण में जनरल अवेयरनेस और कॉम्प्रिहेंसन के आधार पर बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। यह टेस्ट 300 अंकों का होगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। दूसरे चरण की परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव टाइप सवाल होंगे। इसमें नोटिंग ड्राफ्टिंग और ऑफिस प्रोसीजर के सवाल होंगे। इस परीक्षा के तहत इन विभागों में नियुक्ति की जाएगी-
सेंट्रल सेक्रटेरियट क्लर्कियल सर्विस
आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर क्लर्कियल सर्विस
रेलवे बोर्ड सेक्रटेरियट क्लर्कियल सर्विस
सेंट्रल हिंदी डायरेक्टोरेट
मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन डवलपमेंट
सेट्रल विजिलेंस कमीशन
मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल
मिनिस्ट्री ऑफ एनवार्मेंट एंड फॉरेस्ट
स्टाफ सलेक्शन कमीशन भारत सरकार के अंतर्गत काम करता है और सरकार के अलग अलग विभागों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है।