SSC Stenographer Grade C, D Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के पद पर भर्ती के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित कर दिया है। परीक्षा 2 फरवरी से 8 फरवरी, 2019 तक आयोजित की गई थी। जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम और कट-ऑफ स्‍कोर चेक करें। कुल 4,36,910 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था जब‍कि 1,85,356 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर, कुल 27,164 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है जिन्‍हें स्किल टेस्‍ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। पास अभ्‍यर्थियों में से 11,211 ने ग्रेड सी के लिए और 15,953 उम्मीदवारों ने ग्रेड डी के लिए परीक्षा पास की।

उम्मीदवारों के अंक 19 अप्रैल, 2019 को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने नंबर चेक कर पाएंगे। नंबर चेक करने का लिंक वेबसाइट पर एक महीने तक लाइव रहेगा। हाल ही में, कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी परीक्षा 2018 की अस्थायी रिक्ति की सूचना जारी की थी। अधिसूचना के अनुसार, स्टेनोग्राफर ग्रुप सी पदों के लिए कुल 505 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जबकि 696 उम्मीदवारों की नियुक्ति ग्रुप डी के पदों के लिए की जाएगी।

Grade C Cut-0ff

Grade D Cut-Off

 

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और स्किल टेस्‍ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा। अभ्यर्थियों का एलोकेशन उनकी परफार्मेंस और उनके द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर विभागों में किया जाएगा।