SSC Recruitment 2019: स्टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने जूनियर ट्रांस्‍लेटर, सीनियर ट्रांस्‍लेटर समेत अनेक पदों की संभावित रिक्तियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दीं। इसके अंतर्गत कमीशन ने जूनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर, जूनियर ट्रांस्‍लेटर, सीनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर तथा हिंदी प्राध्‍यापक के पदों पर होने वाली संभावित भर्तियों की जानकारी दी। एसएससी ने इसके संबंध में सूचना pdf फार्मेट में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 27 मार्च को जारी की है।

एसएससी ने अभी केवल संभावित रिक्तियों के संबंध में जानकारी दी है। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अन्‍य जानकारियां जैसे विज्ञप्ति जारी होने की तिथि, परीक्षा की तिथि, निर्धारित योग्‍यताओं आदि की जानकारी जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। वेबसाइट पर फिलहाल जारी नोटिस के अनुसार एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर, जूनियर ट्रांस्‍लेटर, सीनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर तथा हिंदी प्राध्‍यापक के कुल 46 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर सकता है।

इस संबंध में पूरी जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें और होमपेज पर जारी सूचना पर क्लिक करें। pdf फाइल का स्‍क्रीनशॉट नीचे भी संलग्‍न किया गया है।

 

इससे पहले एसएससी ने 22 मार्च को इन्‍हीं पदों पर भर्ती के लिए जारी पेपर 1 के कट ऑफ स्‍कोर वेबसाइट पर जारी किये थे। इसकी आधिकारिक सूचना भी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मौजूद है। उम्‍मीदवारा फाइल से भर्ती परीक्षा के पेपर 1 के लिए कट ऑफ स्‍कोर जांच सकते हैं। एसएससी जूनियर ट्रांस्‍लेटर, सीनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर, जूनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर तथा हिंदी प्राध्‍यापक भर्ती परीक्षा 13 जनवरी को आयोजित की गई थी जिसमें 15,573 उम्‍मीदवार उपस्थित हुए थे। सरकारी नौकरी से जुड़ी ि‍किसी भी अन्‍य सूचना या जानकारी के लिए jansatta.com को विजिट करते रहें।