SSC CGL 2017: संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा के लिए फाइनल रिजल्‍ट घोषित करने के बाद, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना व्यक्तिगत स्कोर चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों के नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक उपलब्ध होंगे। इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए परिणाम में कुल 4,143 उम्मीदवारों ने परीक्षा क्वालीफाई की है।

SSC CGL 2017 Final Marks ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे SSC CGL 2017 Marks के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा। यहां मार्क्‍स के लिए जारी लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 4: यहां अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें। आपको अपनी मार्क शीट दिखाई देगी।

अधिसूचना जारी होने पर लगभग तीन साल पहले 30.26 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था। फरवरी 2018 में, हजारों उम्मीदवारों ने सड़कों पर उतरकर परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। लंबे इंतजार के बाद इस परीक्षा के रिजल्‍ट जारी किए गए हैं तथा अब उम्‍मीदवारों के नंबर की रिलीज़ कर दिए गए हैं।