SSC Recruitment 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 2 भर्ती परीक्षाओं, कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जामिनेशन 2017 और मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ एग्जामिनेशन 2019 के लिए रिजल्ट की तारीखें जारी कर दी हैं । कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, 2017 (फाइनल रिजल्ट) 15 नवंबर को, कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जामिनेशन, 2017 (फाइनल रिजल्ट) 20 दिसंबर को जारी होने की उम्मीद है, जबकि मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) के नतीजे (टियर- II) 25 अक्टूबर 2019 को जारी किए जाएंगे। आयोग ने रिजल्‍ट जारी होने की संभावित तिथियों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके दी है।

इससे पहले कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जामिनेशन, 2018 (पेपर- I) के नतीजे 12 सितंबर को, कॉन्स्टेबल जीडी की परीक्षा 9 सितंबर को और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा 4 सितंबर, 2019 को जारी की गई थी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षा (CHSL) की टियर 2 परीक्षाओं के लिए बुधवार, 18 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी किया है। अपना एडमिट कार्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

टियर 2 भर्ती परीक्षाओं के लिए कुल 47,606 उम्मीदवार क्‍वालिफाई हुए थे। 175 से अधिक उम्मीदवारों ने DEO के पदों के लिए परीक्षाएं पास की। टियर 2 परीक्षाएं 29 सितंबर, 2019 से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा जारी अधिसूचना को पढ़ें। तिथियां अभी संभावित हैं तथा किसी प्रकार के बदलाव का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित है।