SSC Recruitment 2018: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने ग्रुप सी और ग्रुप बी में बंपर भर्तियों का ऐलान किया है। 10वीं-12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। कुल 1136 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से ग्रेजुएट लेवल पर 556 पदों पर, 12वीं पास लेवल पर 139 और 10वीं पास लेवल पर 441 पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियां विभिन्न पदों पर होनी है। सभी पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है। वहीं कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल, कुछ के लिए 27 साल और कुछ के लिए 30 साल है। इसकी विस्तृत जानकारी आप एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं।

SC/ ST उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 5 साल की छूट मिलेगी। वहीं OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 3 साल, PwD उम्मीदवारों को 10 साल, PwD + OBC उम्मीदवारों को 13 साल और PwD + SC/ ST उम्मीदवारों को 15 साल की रियायत मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ ST उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं भरना होगा। आवेदन शुल्क उम्मीदवार डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए ssc.nic.in पर जाएं। पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अपनी लॉगइन डिटेल्स का इस्तेमाल कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। अंत में आवेदन शुल्क भरें। अधिक जानकारी और नोटिफिकेशन देखने के लिए ssc.nic.in पर लॉगइन करें।