SSC MTS (Non-Technical) answer key 2018-19: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी/ Non-Technical) स्टाफ परीक्षा 2018 की प्रारंभिक (provisional) उत्तर कुंजी जारी कर दी है। SSC MTS पेपर-1 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssc .nic.in. से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर टेंटेटिव आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ट मोड में, 2 से 22 अगस्त 2019 के बीच 146 शहरों की 337 जगहों पर आयोजित की गई थी।
एसएससी एमटीएस (नॉन-टेक्टिनकल) पेपर-1 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 11 सितंबर 2019, शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है। अगर किसी उम्मीदवार को प्रश्न या आंसर-की से संबंधित कोई भी आपत्ति है तो तय समय तक आपत्ति दर्ज करा सकता है। ध्यान रहे, एक आपत्ति के लिए 100 रुपए चार्ज देना होगा। हालांकि इसके बाद आयोग द्वारा फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी और आखिर में परिणामों की घोषणा की होगी।
ऐसे चेक करें SSC MTS Exam Answer Key 2018
Step 1: वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर नोटिफिकेशन में “Uploading of tentative answer keys for inviting challenge MTS(Non Technical) Examination 2019 (240.39 KB)” के लिंक पर क्लिक करें
Step 3: पीडीएफ फाइल में मौजूद सभी दिशा-निर्देश पढ़ें
Step 4: उत्तर कुंजी खोलने के लिए पीडीएफ फाइल में मौजूद लिंक पर क्लिक करें
Step 5: अपनी डीटेल्स, जैसे रोल नंबर, पासवर्ड और एग्जाम डेट फिल करके लॉग-इन करें
Step 6: सब्मिट बटन पर क्लिक करें, उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं।
टियर- 2 एग्जाम पैटर्न: बता दें कि जो उम्मीदवार टियर- 1 परीक्षा में क्वालीफाई होगा उसे ही टियर- 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। टियर-2 में उम्मीदवारों को लघु निबंध या लेटर लिखना होगा। यह 50 अंकों के लिए होगी, जिसे 30 मिनट में करना होगा। जो सभी परीक्षाओं को पूरा करते हैं, उन्हें पूरे मंत्रालय में विज्ञापित रिक्तियों पर काम करने के लिए चुना जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 1800 रुपए के अतिरिक्त ग्रेड वेतन के साथ 5200- 20,200 रुपए के वेतनमान पर काम पर रखा जाएगा।
