SSC JHT, SHT, Hindi Pradhyapak Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर (जेएचटी), सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर और हिंदी प्राध्यापक के पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के लिए अंक जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा का परिणाम 22 मार्च 2019 को जारी किया गया था तथा उम्मीदवारों के स्कोर अब जारी किये गए हैं। परीक्षा के लिए कुल 15,573 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें से 2,041 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं और वे पेपर- II में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पेपर- II 26 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा और यह एक डिस्क्रिप्टिव एग्जाम होगा।
SSC JHT, SHT एग्जाम स्कोरकार्ड ऐसे चेक करें: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें। अपना विवरण भरकर लॉगिन करें और आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
उम्मीदवारों को अपना स्कोरकार्ड बेहद ध्यान से चेक करना चाहिए। यदि कोई भी उम्मीदवार अपने नाम, रोल नंबर और कैटेगरी में गड़बड़ी पाता है तो उसे तत्काल संबंधित आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय में सम्पर्क करना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड डाउनलोड कर एक कॉपी अपने पास सेव कर लेनी चाहिए।