SSC GD Constable Result 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने SSC Constable GD Exam 2021 में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से रिजल्ट की तारीख चेक कर सकते हैं।
जारी नोटिस के अनुसार, कांस्टेबल जनरल ड्यूटी भर्ती परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। इससे पहले इस परीक्षा का रिजल्ट 30 दिसंबर 2021 को जारी किया जाना था। जानकारी के लिए बता दें कि आयोग द्वारा यह परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सभी उम्मीदवार इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
How to download SSC GD Constable Result 2021
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और लॉगिन करें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में कुल 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।