SSC GD constable admit card 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CAPFs, NIA, SSF, राइफलमैन (GD) और असम राइफल्स में कॉन्स्टेबलों (GD) की भर्ती के लिए शारीरिक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) अगस्त से सितंबर, 2019 में आयोजित किया जाएगा।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड को A4-आकार में डाउनलोड करना होगा और इसे परीक्षा हॉल में अपने साथ लाना होगा। किसी भी उम्मीदवार को बिना वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, आवेदक अपने साथ एक फोटो आईडी लेकर जाएं। अपना एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
शारिरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट के समय में पांच किलोमीटर दौड़ना होगा और महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के लिए साढ़े आठ मिनट का समय दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के अलावा उम्मीदवारों को उनके साथ वैध पहचान प्रमाण और पासपोर्ट के आकार का फोटो भी परीक्षा हॉल में ले जाना होगा।