SSC CHSL Tier I Result Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 11 सितंबर (बुधवार) को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा (CHSL) 2018 के लिए परिणाम जारी करेगा। जो लोग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्‍ट जारी होने की तिथि की जानकारी आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके जारी की गई अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

CHSL का पहला चरण कुल 200 अंकों का कंप्यूटर आधारित परीक्षण है। इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 नंबरों की नेगेटिव मार्किंग भी है। SSC CHSL को क्लियर करने वाले उम्‍मीदवारों को दूसरे स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। दूसरा चरण 100 अंकों के लिए एक डिस्क्रिप्टिव पेपर है और एक घंटे के लिए पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। जो लोग इस स्‍टेप को करेंगे वे चरण III के लिए उपस्थित हो सकेंगे, जिसमें स्किल टेस्‍ट या टाइपिंग टेस्ट शामिल है।

SSC CHSL टियर 1 परीक्षा 2 जुलाई से 26 जुलाई तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा पीए, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजनल क्लर्क और अन्य सहित विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए कक्षा 12 पास छात्रों को दाखिला देने के लिए आयोजित की जाती है।