SSC CHSL Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) टियर- I परीक्षा 2018 के लिए उत्तर कुंजी तथा कैंडिडेट रिस्‍पांस शीट जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे वे ssc की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की तथा कैंडिडेट रिस्‍पांस शीट आधिकारिक वेबसाइट पर 23 जुलाई को जारी की गई है तथा इसे डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर फिलहाल लाइव है।

SSC CHSL परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई तक पूरे भारत के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आयोग ने यह भी घोषणा की है कि जो उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ऐसा कर सकते हैं। आवेदक को प्रति आपत्ति 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

SSC CHSL टियर- I 2018 परीक्षा की आंसर की तथा कैंडिडेट रिस्‍पांस शीट कैसे डाउनलोड करें
– उम्‍मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जाएं।
– अब नोटिफिकेशन सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें या उत्तर कुंजी टैब पर जाएं।
– SSC CHSL उत्तर कुंजी की पीडीएफ फाइल खुलेगी।
– उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी लॉगिन डीटेल्‍स दर्ज करें।
– उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंट आउट ले लें।

आंसर की तथा कैंडिडेट रिस्‍पांस शीट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा टियर- I 2018 के लिए कुल 29.68 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था। परीक्षा 01 जुलाई से 11 जुलाई 2019 तक नौ दिनों के लिए आयोजित की गई थी। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, लगभग 13.17 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। भर्ती परीक्षा के लिए कुल 55.63 प्रतिशत उपस्थित नहीं हुए।