SSC CHSL Tier 1 Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 11 सितंबर को जारी होने वाले संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा (CHSL) 2018 के परिणाम को स्थगित कर दिया है। CHSL परिणाम और कट-ऑफ अब 12 सितंबर को शाम 7 बजे जारी किया जाएगा। देरी के पीछे का कारण आयोग ने नहीं बताया है। बता दें कि रिजल्‍ट ssc.nic.in पर कट-ऑफ के साथ घोषित किया जाएगा। उम्‍मीदवार जारी रिजल्‍ट में अपना रोलनंबर चेक कर अपना रिजल्‍ट जांच सकेंगे।

1 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले 13.17 लाख से अधिक उम्मीदवार परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा के लिए उम्‍मीदवारों को टियर 1 परीक्षा में क्‍वालिफाई होना जरूरी है। आधिकारिक वेबसाइट पर क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स की लिस्‍ट जारी की जाएगी। जिन उम्‍मीदवारों के रोलनंबर इस लिस्‍ट में नहीं होंगे, वे Tier II परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र नहीं माने जाएंगे।

SSC CHSL Tier II पैटर्न: SSC की अधिसूचना के अनुसार, टियर -2 परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। चयन के लिए कुल तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे लेकिन अंतिम स्किल टेस्ट राउंड केवल क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा। टियर- II पेपर एक डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। पेपर 100 अंकों का होगा और ऑफलाइन यानी पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। डिस्क्रिप्टिव पेपर की अवधि केवल एक घंटे होगी। इसमें 200-250 शब्दों का एक निबंध लिखना और लगभग 150-200 शब्दों का एक पत्र / एप्लिकेशन शामिल होगा। टियर -2 में मिनिमम कट-ऑफ 33 प्रतिशत होगा।