SSC CHSL Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा। आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की जाएगी। जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं।

बता दें कि टियर1 परीक्षा का आयोजन 24 मई 2022 से 10 जून 2022 तक किया गया था। परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी। प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और टियर 1 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की हुई थी और कुल 100 प्रश्न पूछें गए थे। परीक्षा 200 नंबरों की हुई थी और समय एक घंटे का निर्धारित किया गया था।

रिजल्ट के साथ कट-ऑफ भी जारी किया जाएगा। टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे। इस भर्ती परीक्षा के जरिए सरकारी विभागों और मंत्रालयों में लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEO) और पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएगी।

टियर1 का रिजल्ट घोषित होने के बाद टियर 2 परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।

SSC CHSL Answer Key 2022 How to Check:ऐसे चेक कर सकेंगे आंसर-की

1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए एसएससी सीएचएसएल आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
3.आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
4.अब चेक करें यदि आपत्ति हो तो दर्ज कराएं।