SSC CHSL Final Results 2017: कर्मचारी चयन आयोग आज शुक्रवार 20 दिसंबर, 2019 को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) 2017 परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट की घोषणा करने जा रहा है। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। 4 मार्च से 26 मार्च 2018 और 8 जुलाई 2018 को दो चरणों में आयोजित CHSL परीक्षा में कुल 48,404 उम्मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं। फाइनल रिजल्‍ट जारी होने के बाद विभिन्न विभागों में कुल 5,874 रिक्तियों में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

SSC CHSL Final Result 2017: कैसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: SSC CHSL 2017 रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: चयनित उम्मीदवारों के नाम के साथ एक pdf फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्‍टेप 4: इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

SSC CHSL परीक्षा पूरे देश में LDC, DEO, पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट और कोर्ट क्लर्क कर्मियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं: टीयर- I (कंप्यूटर आधारित पेपर), टीयर- II (डिस्क्रिप्टिव पेपर) और टीयर- III (कौशल/टाइपिंग टेस्ट)।

LDC और JSA के पद के लिए उम्मीदवारों को 1,900 रुपये के ग्रेड वेतन के अलावा 5200 रुपये से 20,200 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। PA, SA के लिए 2400 रुपये के ग्रेड वेतन के अलावा 5200 रुपये से 20,200 रुपये और DEO के पद पर नियुक्त लोगों को वेतनमान 5200 रुपये से 20,200 रुपये और ग्रेड वेतन 2,400 रुपये मिलेगा।