SSC CHSL Answer Key 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2021 टियर 1 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी गई है। प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 27 जून 2022 तक का समय दिया गया था। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी 15 सितंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट से जरिए फाइनल आंसर–की डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
टियर 1परीक्षा का आयोजन 24 मई 2022 से 10 जून 2022 तक निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे। टियर 1 का रिजल्ट घोषित करने के बाद आयोग टियर 2 परीक्षा की तिथि घोषित करेंगा। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
How to Download SSC CHSL 2021 Tier 1 Final Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2021 (Tier-I):Uploading of Final Answer Keys के लिंक पर क्लिक पर क्लिक करें।
-अब यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
-रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
-आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।