SSC CGL Final Answer Key 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2018 परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपनी परीक्षा की आंसर शीट देख सकते हैं। आयोग ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि आंसर की डाउनलोड करने की सुविधा केवल 4 अक्टूबर, 2019 तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले SSC CGL की उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा।

SSC CGL Final Answer Key 2018 कैसे डाउनलोड करें:
स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: एक पीडीएफ खुल जाएगा, इसके अंत में दिए गए आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 4: अब अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्‍टेप 5: उत्तर कुंजी आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड कर लें।

परीक्षा 4 जून से 13 जून तक आयोजित की गई थी। कुल 25.97 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से केवल 8.37 लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए। SSC CGL का परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया गया था।

टियर- II भर्ती परीक्षा के लिए कुल 1,58,989 उम्मीदवार योग्य हैं। लगभग 1,50,396 उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए, 15,162 सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी और लेखा अधिकारी के पदों के लिए और 8,578 उम्मीदवार सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य हैं। SSC CGL satge II एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।

टियर I परीक्षा को पास करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। ग्रुप बी में उम्मीदवारों को 9300 – 34800 रुपये के पे बैंड पर काम पर रखा जाएगा और ग्रुप सी में उन्हें 5,200 रुपये से 20,200 रुपये के पे बैंड पर काम पर रखा गया है।