SSC CGL Tier 1 Marks 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) टियर 1 एग्जाम के मार्क्स जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपने अंक देख सकते हैं।
SSC CGL Tier 1 Exam 2022: इस तारीख को हुई परीक्षा
आयोग द्वारा टियर 1 की परीक्षा 11 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था। आधिकारिक सूचना के अनुसार, टियर 1 की परीक्षा में 156387 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। अब सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना मार्क्स चेक कर सकते हैं।
How to check SSC CGL Tier 1 Marks 2022
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
स्टेप 3: फिर रिजल्ट / मार्क्स सेक्शन में जाएं।
स्टेप 4: इसके बाद फिर SSC CGL Tier 1 Marks / Scorecard 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आप अपना स्कोर कार्ड चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
SSC CGL Tier 2 Exam 2022: टियर 2 परीक्षा भी जल्द
आयोग द्वारा टियर 2 की परीक्षा 8 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक और टियर 3 की परीक्षा 21 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर तय समय के अंदर अपलोड कर दिया जाएगा। आयोग द्वारा सीजीएल का नोटिफिकेशन 23 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था। इस प्रक्रिया के माध्यम से 7035 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।