स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेश (SSC CGL tier 1) परीक्षा के नतीजे, बीते 30 अक्टूबर को घोषित कर दिए थे। वहीं कमीशन द्वारा अब फाइनल उत्तर कुंजी(Answer Key) भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर अपनी उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। आयोग द्वारा उत्तर कुंजी उम्मीदवारों के मद्देनजर, परीक्षा में बेहतर पारदर्शिता के लिए जारी की गई है। अंतिम उत्तर कुंजी के साथ ही प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए यह उत्तर कुंजी वेबसाइट पर 22 दिसंबर, 2017 शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद आप उत्तर कुंजी का लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं रहेगा। इसलिए उम्मीदवारों को हमारी सलाह होगी कि वह 22 दिसंबर से पहले ही उत्तर कुंजी देख लें। बता दें कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल, 2017 की परीक्षा का आयोजन बीते 5 से 23 अगस्त, 2017 के बीच हुआ था। इस परीक्षा के लिए लगभग 30,26,599 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 15,43,962 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। इससे पहले भी 8 सितंबर, 2017 को उत्तर कुंजी जारी हुई थी लेकिन आयोग द्वारा अब फाइनल उत्तर कुंजी और उसके साथ प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं। फाइनल उत्तर कुंजी वेबसाइट पर 22 नवंबर, 2017 को अपलोड की गई।

ऐसे चेक करें उत्तर कुंजी
Step 1: वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए
Step 2: होम पेज पर ही “SSC CGL tier 1, 2017- final Answer Keys” के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
Step 3: पीडीएफ फाइल में मौजूद दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें
Step 4: पीडीएफ फाइल में “उत्तर कुंजी” के लिंक पर क्लिक करें
Step 5: अपना रोल नंबर, पासवर्ड और एग्जाम डेट डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 6: आपकी उत्तर कुंजी खुल जाएगी