स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) अक्टूबर महीने में ही कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेश (SSC CGL tier 1) परीक्षा के नतीजों की घोषणा करेगा। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट उपलब्ध है जिसमें नतीजों की घोषणा की तारीख 31 अक्टूबर, 2017 तय की गई है। बता दें कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेश, 2017 का आयोजन 5 से 23 अग्सत के बीच हुआ था। इस परीक्षा के लिए लगभग 30,26,599 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 15,43,962 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। बता दें इस परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी बीते 8 सितंबर को जारी की गई थी। 31 अक्टूबर को उम्मीदवार अपने नतीजे ssc.nic.in पर देख सकते हैं।
ऐसे देखें परिणाम
Step 1- सबसे पहले वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
Step 2- नतीजे देखने के लिए SSC CGL 2017 tier 1 के लेटेस्ट रिजल्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
Step 3- इसके बाद अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 4- आपका रिजल्ट खुल जाएगा
बता दें पिछले साल की तरह ही इस साल भी परीक्षा में कम्प्यूटर बेस्ड सवाल पूछे गए थे। परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे। टीयर 1 की परीक्षा में क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी टीयर-2 की परीक्षा देंगे। टीयर 2 की परीक्षा लिखित परीक्षा होगी। इसके अलावा यूपीएससी ने अपनी स्टेट रिपोर्ट में कई और परीक्षाओं के नतीजों की तारीखें घोषित की है। इनमें स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, ट्रांस्लेटर्स और CHSL की परीक्षा के नतीजों की घोषणा की तारीखें भी बताई गई हैं। स्टेटस रिपोर्ट आप इस लिंक- https://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/statusreport_131017.pdf पर चेक कर सकते हैं।