कर्मचारी चयन आयोग हर साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन करता है और इस बार भी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सीजीएल परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। बता दें कि सीजीएल परीक्षा के माध्यम से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मंत्रालय, राज्य सरकार विभाग, सरकारी संगठनों में नियुक्त किया जाता है। हालांकि परीक्षा के बाद चयनित किए जाने वाले उम्मीदवारों की पदों की संख्या तय की नहीं की गई है। परीक्षा के आयोजन के बाद ही चयनित उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और इस परीक्षा के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इस परीक्षा के जरिए नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को अलग अलग पदों पर नियुक्त किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये या 5200-20200 रुपये पे-स्केल दी जाएगी। भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अलग अलग पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है। इसमें असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंटेट, जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर और कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती में ग्रुप-सी पद के लिए 18 से 27 साल और ग्रुप बी के लिए 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह आयु 1 अगस्त 2017 के आधार पर तय की जाएगी। इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। इसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
सभी चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्ति किया जा सकता है। उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा टायर 1, टायर-2, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और स्किल टेस्ट में व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और इस फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड और कैश के माध्यम से किया जा सकता है। वहीं एससी-एसटी, महिला उम्मीदवार और पूर्व कर्मचारियों को फीस नहीं देनी होगी। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो एसएससी की वेबसाइट ssconline.nic.in या ssc.nic.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर दें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जून 2017 है।