स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने हाल ही में विभिन्न अर्धसैनिक बलों में सिपाही (Constable GD) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA और SSF में सिपाही के लगभग 55 हजार पदों पर नियुक्ति होगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है लेकिन उम्मीदवारों को अब नई मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। सिपाही पद के लिए ऑनलाइन आवेदन SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर करना होगा लेकिन तकनीकी खराबी के चलते लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। सर्वर डाउन होने के कारण वेबसाइट खुल नहीं रही है। इस समस्या के कारण लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों के लिए बेहतर है कि वे तकनीकी खराबी दूर होने का इंतजार करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है। उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए अभी काफी समय बचा है।
तकनीकी गड़बड़ी के चलते वेबसाइट नहीं खुलेगी। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि वे बार-बार वेबसाइट पर लॉगइन न करें। कुछ समय बाद वेबसाइट पर विजिट करें। बहरहाल, चलिए जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे में। सिपाही पद के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन ssc.nic.in पर करना होगा। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा 18 से 21 साल के बीच होना भी अनिवार्य है। सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ ST आवेदन शुल्क से राहत दी गई है। उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा।