कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने विभिन्न क्षेत्रों में खाली 995 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्नातक एवं स्नातकोत्तर उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चूंकि भर्ती विभिन्न कैडर के पदों के लिए निकली है अत: पदों के अनुसार योग्यता और मानदंड भी अलग-अलग हैं। अधिकतर पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हेतु उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है, वहीं जूनियर स्तर के पदों के लिए 10 + 2 पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.ni.in पर लॉग इन करके आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को अपने पास स्थित एसएससी के क्षेत्रीय प्रधान कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन की फोटो प्रति भेजनी होगी।
Read Also: बिहार पुलिस में 1577 पदों के लिए सीधी भर्ती, जानिए क्या है प्रॉसेस
विभिन्न पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां: एसएससी एनआर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2016 है। वहीं, एसएससी केकेआर, एसएससी एनडबल्यूआर और एसएससी ईआर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथी 26 सितंबर, 2016 है। एसएससी एसआर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर, 2016 है। एसएससी डबल्यूआर भर्ती के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर, 2016 है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.ni.in पर विजिट करें।