सशस्त्र सीमा बल ने ASI, SI और हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 10 सितंबर 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें SI (Staff Nurse Female), ASI (Pharmacist), ASI (Radiographer), ASI (Operation Theatre Technician), ASI (Dental Technician), ASI (Stenographer) और Head Constable (Ministerial) पदों पर भर्ती की जाएगी। SI (Staff Nurse Female) का वेतनमान 35,400 रुपये, Head Constable (Ministerial) का वेतनमान 25,500 रुपये और अन्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 29,200 रुपये होगा।

सभी पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा निर्धारित है। ASI (Stenographer) और Head Constable (Ministerial) पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अन्य पदों के लिए आयु सीमा 21 से 30 साल निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, PET और PST के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ ST/ महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना पड़ेगा। शुल्क आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट डेबिट कार्ड, ई-वॉलेट या बैंक चालान के जरिए भर सकते हैं। आवेदन आप ऑनलाइन एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन- लॉगइन करें https://ssb.nic.in/ पर। करियर सेक्शन में जाएं। यहां आपको ‘ASI, SI & Head Constable’ का एप्लिकेशन लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई डिटेल्स भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।