बैंक में काम करने के इच्छुकों को साउथ इंडियन बैंक नौकरी का सुनहरा मौका दे रहा है। आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2017 है। भर्तियां 468 प्रोबेशनरी क्लर्क पदों पर होनी हैं। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल प्रतिमाह 11765-31540 रुपये होगा। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने में देर न करें। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन पदों पर होने वाली भर्तियों के बारे में।

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का 10वीं/SSLC, XII/HSC या न्यूनतम 60% मार्क्स से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए। SC/ST उम्मीदवारों को आयु सीमा नियम से 5 साल की छूट मिलेगी।

जॉब लोकेशन- ऑल इंडिया

आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए आपको 600 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं 150 रुपये का शुल्क SC/ST उम्मीदवारों के लिए तय किया गया है। फीस आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जमा करा सकते हैं।

चयन- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा जनवरी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20.12.2017 से 30.12.2017 के बीच होगी। ऑनलाइन आवेदन आप वेबसाइट http://www.southindianbank.com पर कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप इस अधिसूचना को देख सकते हैं- https://www.southindianbank.com/UserFiles/file/Notification_recruitment_clerks_2017-2018.pdf या फिर सीधे इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.southindianbank.com/Careers/careersdetails.aspx?careerid=155.