भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। South East Central Railway जल्द ही 329 ALP, Technician, Junior Engineer और अन्य कई पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2018 है। ALP समेत Technician – III Signal/ Telecom, Technician – III Elect/ Power/ Train Lighting/ TRS/ TRD, Technician – III, Blacksmith/ (Engg) & (S & T), Technician – III/ Bridge, Technician – III welder (engg.), Technician – III Diesel Electrical / ANC, Technician – III Diesel Mechanical और अन्य कई पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा Pharmacist – III, Staff Nurse, Goods Guard, Junior Engineer (S & T) / D & D/ Signal / Telecom, (Elect)/ D&D / GS/ TRD, Junior Engineer/ Track Machine, Junior Engineer (Civil)/ Works/ D&D समेत भी कई और रिक्त पद भरे जाएंगे।
10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा धारक, ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स तक के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से 17 सितंबर तक चलेगी। भर्तियां South East Central Railway की Bilaspur Division के लिए होनी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप https://www.secr.indianrailways.gov.in/ पर लॉगइन कर सकते हैं। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है और सिर्फ 18 से 42 साल की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। भर्तियों से अधिक जानकारी भी आप वेबसाइट http://www.secr.indianrailways.gov.in से हासिल कर सकते हैं।