भारतीय रेलवे एक बार फिर से बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर, 2017 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://www.secr.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्तियां नागपुर, रायपुर और बिलासपुर डिविजन के लिए होनी हैं। नागपुर डिविजन के लिए 298, बिलासपुर डिविजन के लिए 432 और रायपुर के 255 पदों पर भर्तियां होनी हैं। कुल 985 पदों पर भर्ती होनी हैं। भर्ती का नोटिफिकेशन 27 नवंबर, 2017 को जारी किया गया था। 27 नवंबर से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी और यह 28 दिसंबर तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने में देर न करें।
आवेदन करने के लिए कुछ पैमाने तय किए गए हैं। आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा नियम में 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों भी 3 साल की रियायत मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। आवेदन आप http://www.secr.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मैकेनिक, स्टेनोग्राफर, इलेक्ट्रीशियन, वायर मैन, शीट मेटल वर्कर, वेल्डर, प्लंबर, मेसन, पेंटर और कई अन्य पदों पर भर्ती होनी है। ज्यादा जानकारी आप साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट http://www.secr.indianrailways.gov.in के रिक्रूटमेंट पेज से भी हासिल कर सकते हैं।