सठ पीटरसन(Seth Peterson) के एक कामयाब कारोबारी बनने की कहानी से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। पीटरसन कभी एक फाइनैंशियल प्लैनर थे। अपनी नौकरी से वह कभी संतुष्ट नहीं थे। कम मुनाफा और स्टॉक्स पर लो रिटर्न्स ने जॉब से उन्हें फ्रस्टेट कर दिया था। इसी फ्रस्टेशन ने उन्हें कुछ नया सोचने के लिए मोटिवेट किया और आज पीटरसन एक ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल के मालिक हैं। सुनने में थोड़ा अजीब लगा होगा न! कैसे कोई फाइनैंशियस प्लानर, गेमिंग इंडस्ट्री में कारोबारी बन गया! कहानी शुरू होती है साल 2012 से। वेबसाइट मैशबेल्स (mashable.com) से बातचीत में पीटर अपने अनुभव साझा करते हैं। पीटर बताते हैं 2012 में अपने जन्मदिन पर वह 80 के दशक की टर्बो आउटरन (Turbo Outrun) आर्केड (गेमिंग मशीन) लेकर आए थे। अपनी जॉब से परेशान पीटर को जन्मदिन के मौके पर एक कामयाब कारोबार का आइडिया आया। पीटरसन ने गेमिंग के लिए आर्केड रेंट पर देने का कारोबार शुरू किया और यह काम उन्होंने ऑनलाइन तरीके से किया।
मैशबेल्स से बातचीत में पीटरसन कहते हैं, “कई लोग अपने पुराने आर्केड से छुटकारा पाना चाहते थे। टीवी, स्मार्टफोन गेमिंग की वजह से ये आर्केड कोई मुनाफा नहीं बना पा रहे थे।” लेकिन पीटरसन का अनुमान था कि इन सब के बावजूद, क्लासिक आर्केड गेम्स अपना महत्व बरकरार रखे हुए थे और उनकी अभी भी डिमांड थी। पीटरसन को लगा कि वह ऑनलाइन आर्केड रेंटल का काम शुरू कर सकता है। पीटरसन कहते हैं, “मुझे एहसास हुआ कि मैं इन गेम्स को खरीदकर रेंट पर देने का कारोबार शुरू कर सकता हूं और अच्छा मुनाफा कमा सकता हूं।” साल 2015 में उन्होंने यह काम शुरू कर दिया। वह पुराने आर्केड लाकर उन्हें रिपेयर करने का काम भी करते थे और आज उनके पास लगभग 400 मशीन हैं, जिन्हें वह ऑनलाइन रेंट पर देने का काम करते हैं। वहीं पीटरसन अपनी कई मशीनों को बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। पीटरसन की वेबसाइट का नाम All You Can Arcade (www.allyoucanarcade.com). यह एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है जहां से लोग अपनी पसंदीदा आर्केड्स रेंट पर मंगवा सकते हैं।