SBI Junior Associates Exam 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 8301 जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों पर नियुक्ति होनी है। नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया गया है। इसके मुताबिक प्रीलिमिनरी परीक्षा परीक्षा 23, 24 और 30 जून 2018 को आयोजित होंगी। वहीं अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र 6 जून 2018 से डाउनलोड कर सकेंगे। मेन्स परीक्षा 5 अगस्त 2018 को आयोजित होगी और मेन्स के प्रवेश पत्र अभ्यर्थी 23 जुलाई 2018 से डाउनलोड कर सकेंगे। जूनियर एसोसिएट्स के 8301 पदों पर चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 11765-31450 रुपये होगा। नियुक्ति देशभर की विभिन्न SBI शाखाओं के लिए की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से 10 फरवरी 2018 तक चली थी।
चयन- उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन्स परीक्षा के तहत होगा। चलिए जानते हैं परीक्षाओं के बारे में। प्रीलिमिनरी परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी और ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में तीन सेक्शन्स होंगे और इंग्लिश, न्यूमेरिक एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से संबंधित प्रश्न होंगे। कुल 100 प्रश्न प्रीलिमिनरी परीक्षा में पूछे जाएंगे। वहीं मेन्स परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 190 की होगी। इसमें जनरल/फाइनैंशियल अवेयर्नेस, इंग्लिश, क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। वहीं अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट http://www.sbi.co.in पर लॉगइन कर सकते हैं।