स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, SBI 6 जून को क्लर्क/ जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) भर्ती की प्रीलिमनरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/careers/ पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर जाकर आपको एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। परीक्षा 23, 24 और 30 जून 2018 को आयोजित होगी। जानकारी के लिए बता दें SBI ने जूनियर एसोसिएट्स के आठ हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जनवरी 2018 में जारी की थी। कुल 8301 पदों पर नियुक्ति होनी है।
प्रीलिमिनरी परीक्षा के नतीजे जुलाई माह के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं। प्रीलिमिनरी परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले मेन परीक्षा देंगे। मेन परीक्षा 8 अगस्त 2018 को होगी। मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई 23 को जारी होंगे। उम्मीदवारों की परीक्षा की तिथि, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी एडमिट कार्ड पर दर्ज होगी। जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के कुल 8301 पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 11765 से 314500 रुपये होगा। भर्तियां देशभर में विभिन्न SBI शाखाओं के लिए होनी हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन परीक्षा के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए आप http://www.sbi.co.in/careers पर लॉगइन कर सकते हैं।