SBI Clerk Mains Admit Card 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट कल देर शाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए थे तथा सफल हुए उम्मीदवारों के लिए अब मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड आज 24 जुलाई को जारी किए गए हैं तथा इन्हें चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है। बता दें कि SBI Clerk Mains Exam 2019 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर तथा पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ भरें और कैप्चा कोड भरकर सब्मिट करें। सबसे टॉप पर अपने एडमिट कार्ड की भाषा जरूर चुन लें।
अपना एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है जो प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं। पास हुए उम्मीदवार अब 10 अगस्त को अयोजित होने वाली मेन्स परीक्षा में भाग ले सकेंगे। मेन्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी तथा इसमें नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो भाषाओं में होगी तथा मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाए जाएंगे।