स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क मुख्य परीक्षा के परिणाम में लंबी देरी के बाद उम्मीद की जा रही है कि कल 30 सितंबर को इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके तहत जूनियर एसोसिएट्स और जूनियर एग्रीकल्चरल एसोसिएट्स के परिणाम घोषित किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in.पर जाकर देख सकेंगे। इस परीक्षा के लिए साक्षात्कार किए जाएंगे या नहीं इस पर स्थिति अभी साफ नहीं हो सकी है। अगर साक्षात्कार लिए जाएंगे तो इसमें एक पद के लिए 3 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का अनुपात होगा। साक्षात्कार के लिए एड्मिट कार्ड क्लर्क मुख्य पीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद sbi.co.in.पर उपलब्ध होंगे।

इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया साक्षात्कार के लिए एड्मिट कार्ड की हार्ड कॉपी भी पोस्ट के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को भेजेगा। SBI ने कुछ समय पहले अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन दिया था कि परिणाम जारी करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही परिणाम जारी किए जाएंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रिजल्ट घोषित करने में काफी देरी की गई है। छात्रों को लंबे समय से इस परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक रिजल्ट न आने से परीक्षार्थियों में काफी रोस है। लोग अपना गुस्सा ऑनलाइन फोरम्स पर दिखा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि कल तक SBI मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर देगा। करीब 3.5 लाख परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी और लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले पीएम मोदी ने एक घोषणा करते हुए कहा था कि कोई भी रिक्रूटमेंट प्रोसेस में 6 महीने से ज्यादा का समय नहीं लगेगा। इस मुख्य परीक्षा में करीब 3.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।