SBI Clerk, Junior Associate Prelims Admit Card 2019: भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) तथा क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 22 जून और 23 जून, 2019 को आयोजित होने की उम्मीद है। एडमिट कार्ड 23 जून, 2019 तक उपलब्ध होंगे। परीक्षा में कुल 8841 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 74 PwD और 103 भूतपूर्व सैनिक शामिल हैं।
SBI क्लर्क, जूनियर एसोसिएट्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। स्टेप 2: अब होमपेज पर, ऊपरी दाएँ कोने में ‘करियर’ पर क्लिक करें। स्टेप 3: प्रारंभिक सहयोगियों की भर्ती के तहत डाउनलोड कॉल पत्र लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 4: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। स्टेप 5: अपने क्रेडेंशियल्स भरें और लॉग-इन करें। स्टेप 6: डैशबोर्ड में कॉल लेटर पर क्लिक करें। स्टेप 7: कॉल पत्र डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।