Government of Madhya Pradesh Recruitment 2018: मध्य प्रदेश सरकार ने जूनियर सेल्समैन पदों के लिए भर्ती का नोटिकिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर 2018 है। मध्य प्रदेश सरकार के कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। जूनियर सेल्समैन के कुल 3629 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 6000 रुपये होगी। आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही कम्प्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा धारक होना भी अनिवार्य है।

आवेदन करने की आयु सीमा भी तय है। सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 44 साल के बीच है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन या फिर Kiosh के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। चलिए अब जानते हैं आवेदन करने के तरीके के बारे में। आवेदन करने के लिए लॉगइन करें वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर। रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। यहां से “Notification COOPERATIVE SOCIETY RECRUITMENT” के लिंक पर क्लिक करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और अंत में आवेदन शुल्क भरें।