IPPB GDS Result 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (आईपीपीबी) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS Result 2022)भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
परीक्षा में कुल 34 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। परीक्षा का आयोजन 26 जून 2022 को किया गया था। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में हुई थी। ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 650 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों को 30 हजार रूपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
परीक्षा में कुल 120 नंबरों के 120 प्रश्न पूछें गए थे। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट जारी की जाएगी। चयन आवेदन में चुने गए सर्कल के आधार पर किया जाता है।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन के जरिए ही किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 मई 2022 से शुरू हुई थी और 20 मई 2022 तक चली थी। इन पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास मांगी गई थी। वहीं आवेदक की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई थी।
How to Check IPPB GDS Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए कैरियर सेक्शन में जाएं।
-यहां Results of Engagement of Grameen Dak Sevaks to IPPB के लिंक पर क्लिक करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर पर आ जाएगा।
-अब रोल नंबर की मदद से चेक करें।
-अंत में प्रिंट निकाल लें।