झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission, JPSC) रांची को Assistant Town Planner Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए मांगे हैं। आयोग द्वारा कुल 77 रिक्तियों की घोषणा की गई है। PGCIL ने नए अपरेंटिस की भर्ती के लिए आवेद मांगे हैं, जो बिहार और झारखंड क्षेत्र में होगी। जारी विज्ञापन के मुताबिक, यहां कुल 69 पद हैं, जिसके लिए डिग्री / डिप्लोमा / और आईटीआई के साथ योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेश (NTPC) ने एक्सपीरियंस इंजीनियर के 250 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जो भी योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन पत्र 15 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक भर सकते हैं।

Sarkari Naukri 2020: Check Latest Sarkari Jobs Notification Here

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और काफी समय से अपनी मनपसंद भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो यहां दिए गए अपडेट्स को ध्यान से पढ़ें। क्योंकि देशभर के कई राज्यों ने अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाल रखी हैं जबकि कुछ विभागों में जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। तमाम ताजा सरकारी भर्तियों की जानकारी के लिए आप jansatta.com/job सेक्शन या हमारे अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं।

RBSE 10th, 12th Arts Result 2020 Date and Time: Check Here

Live Blog

Highlights

    14:09 (IST)18 Jul 2020
    Bihar SHSB Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    ब्लॉक हेल्‍थ मैनेजर (BHM) 59ब्लॉक अकाउंटेंट 50ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइज़र (BCM) 78सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइज़र (STS) 193सीनियर ट्यूबरकुलोसिस लैब सुपरवाइज़र (STLC) 60वेक्टर बॉर्न डिजीज सुपरवाइजर (VBDS) 32कुल 472

    13:41 (IST)18 Jul 2020
    Bihar SHSB Recruitment 2020: ब्‍लॉक हेल्‍थ मैनेजर तथा सीनियर सुपरवाइज़र के पदों पर मौके

    स्‍टेट हेल्‍‍थ सोसायटी बिहार में ब्‍लॉक हेल्‍थ मैनेजर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइज़र तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। यह भर्ती ग्रेजुएट तथा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए है जिसके माध्‍यम से कुल 472 रिक्‍त पद भरे जाने हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

    13:07 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि SC/ST कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 10 जुलाई है जबकि अन्‍य महत्‍वपूर्ण तिथियों की जानकारी बाद में जारी होगी। इंस्टिट्यूट की ओर से अभी विस्‍तृत नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है।

    12:37 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। 8वीं पास से लेकर डिप्‍लोमा धारकों तक के लिए नौकरी पाने का मौका है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 21 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जानी है।

    12:09 (IST)18 Jul 2020
    SGPGI Lucknow Recruitment 2020: स्‍टाफ नर्स समेत कई पदों पर होनी है भर्ती

    संजय गांधी पोस्‍ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में सिस्‍टर समेत स्‍टाफ नर्स के कुल 825 पद भरे जाने हैं। इस भर्ती में 8वीं पास के लिए ड्राइवर के पद भी शामिल हैं। अन्‍य पदों पर मेडिकल डिग्री/डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

    11:33 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    HPSEB Recruitment 2020: सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्‍क 50/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpseb.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित है।

    10:42 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    HPSEB Recruitment 2020: इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास अथवा समकक्ष उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जानी है।

    10:20 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ये है जारी पदों का विवरण

    HPSEB Recruitment 2020: जूनियर T-मेट 1500 पद जूनियर हेल्‍पर (सब-स्‍टेशन) 392 पद कुल 1892 पद चयनित उम्‍मीदवारों को 8150/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    09:57 (IST)18 Jul 2020
    HPSEB Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए हेल्‍पर समेत अन्‍य पदों पर मौके

    हिमाचल प्रदेश स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने जूनियर T-मेट और हेल्‍पर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। लगभग 2 हजार पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तथा भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

    09:27 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri Jobs 2020 LIVE Updates: इन पदों पर कुल 789 रिक्तियां, देखें डिटेल

    CRPF Recruitment 2020: कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी) - 121 पद, सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) - 175 पद, कांस्टेबल (कुक) 116, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) 84, हेड कॉन्स्टेबल (जूनियर एक्सरे असिस्टेंट) 84, हेड कॉन्स्टेबल (फिजियोथेरेपी असिस्टेंट) नर्सिंग सहायक / चिकित्सा) 88 समेत विभिन्न पदों पर कुल 789 पद खाली हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    09:00 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri Jobs 2020 LIVE Updates: इन उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं

    CRPF Recruitment 2020: इंस्पेक्टर / सब इंस्पेक्टर के लिए SI पद: 200 रुपए
    अन्य सभी पोस्ट: 100 रुपए
    एससी / एसटी: 0 रुपए
    सभी श्रेणी महिला: 0 रुपए

    08:35 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri Jobs 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    CRPF Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 20 जुलाई 2020
    ऑफ़लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020
    परीक्षा तिथि: 20 दिसंबर 2020
    एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना: दिसंबर 2020

    08:06 (IST)18 Jul 2020
    CRPF Recruitment 2020: विभिन्न पदों पर भर्ती, 20 जुलाई से कर सकते हैं आवेदन

    केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सीआरपीएफ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भर्ती निकाली है जिसके जरिए कुल 789 पोस्ट भरी जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई 2020 से आवेदन कर सकते हैं।

    07:38 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri Jobs 2020 LIVE Updates: इन पदों पर कौन कर सकता हैं आवेदन, जानें

    TMC Recruitment 2020: ऑन्कोलॉजी-पैथोलॉजी-एमडी (पैथोलॉजी) या समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्री एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है।
    रेडियोलॉजी-एमडी (रेडियोलॉजी) या समकक्ष पीजी डिग्री एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है।
    एनेस्थीसिया- M.D./ D.N.B. (एनेस्थीसिया) या समकक्ष स्नातकोत्तर उपाधि मस्क या डिप्लोमा द्वारा मान्यता प्राप्त (एनेस्थीसिया)

    07:27 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri Jobs 2020 LIVE Updates: पद के हिसाब से शैक्षिक योग्यता

    TMC Recruitment 2020: मेडिकल ऑन्कोलॉजी-एमडी (आंतरिक चिकित्सा) या समकक्ष पीजी डिग्री Mci द्वारा मान्यता प्राप्त है।
    एच एंड एन ऑन्कोलॉजी-एमएस (ईएनटी) या एमएस (जनरल सर्जरी) या एमडीएस (मैक्सिलोफेशियल सर्जरी) या एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्री।
    विकिरण ऑन्कोलॉजी-एमडी (विकिरण ऑन्कोलॉजी) या समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्री एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है।

    07:05 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri Jobs 2020 LIVE Updates: रिक्तियों का विवरण

    TMC Recruitment 2020: टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) के लिए रिक्ति का विवरण -
    सीनियर रेजिडेंट -10 पोस्ट
    विभागोंमेडिकल ऑन्कोलॉजी -2 पद
    एच एंड एन ऑन्कोलॉजी -01 पद
    विकिरण ऑन्कोलॉजी -02 पद
    ऑन्कोलॉजी-पैथोलॉजी-03 पद
    रेडियोलॉजी-01 पद
    एनस्थिसिया-01 पद

    06:55 (IST)18 Jul 2020
    Sarkari Naukri Jobs 2020 LIVE Updates: भर्ती की महत्वपूर्ण तारीख

    TMC Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -20 जुलाई 2020

    आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करना: 27 जुलाई 2020

    06:39 (IST)18 Jul 2020
    TMC Recruitment 2020: सीनियर रेजिडेंट के पदों निकली भर्ती

    टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) ने विभिन्न विभागों के लिए सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई 2020 तक या इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    22:26 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

    Gujarat Postal Circle Recruitment 2020:डाक सहायक / छंटनी सहायक - 25500 रुपए से 81100 रुपए (पे मैट्रिक्स में स्तर 4)पोस्टमैन / मेलगार्ड-21700 रुपए -69100 रुपए (पे मैट्रिक्स में स्तर 3)मल्टी टास्किंग स्टाफ - 18000 रुपए से - 56900 रुपए (पे मैट्रिक्स में स्तर 1)

    21:33 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: डाक सहायक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए योग्यता

    Gujarat Postal Circle Recruitment 2020: डाक सहायक / छंटनी सहायक - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 मानक या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।मल्टी-टास्किंग स्टाफ - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास और स्थानीय भाषा (गुजराती) का ज्ञान हो। उम्मीदवार को कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए।

    21:08 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: पोस्टमैन / मेलगार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता

    Gujarat Postal Circle Recruitment 2020: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो और स्थानीय भाषा (गुजराती) का ज्ञान रखता हो। उम्मीदवार के पास कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन भी जरूरी है।

    20:24 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: इंडिया पोस्ट भर्ती 2020 रिक्ति विवरण

    Gujarat Postal Circle Recruitment 2020: डाक सहायक / छंटनी सहायक - 52 पद

    पोस्टमैन / मेलगार्ड -47 पोस्टमल्टी टास्किंग स्टाफ - 45 पद

    19:57 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: डाक भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

    Gujarat Postal Circle Recruitment 2020: अधिसूचना जारी करने की तिथि: 10 जुलाई 2020

    ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की तारीख और समय शुरू: 10 जुलाई 2020

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2020

    आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि: 10 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक

    19:30 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: जानिए कैसे करें आवेदन

    Gujarat Postal Circle Recruitment 2020: गुजरात पोस्टल सर्कल में विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन विंडो को इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया गया है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर 31 जुलाई 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती अधिसूचना को ध्यान से जरूर पढ़ें।

    19:04 (IST)17 Jul 2020
    Postal Circle Recruitment 2020: पोस्टल सर्कल में निकली सरकारी नौकरी

    इंडिया पोस्ट ने गुजरात पोस्टल सर्कल में नौकरी पाने का शानदार मौका है। यहां स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इनमें पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जुलाई 2020 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

    18:41 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: खाली पदों का विवरण

    DHS Assam Recruitment 2020: स्टाफ नर्स (क्रिटिकल केयर) - 640 पोस्ट

    लैब टेक्निशियन (ICU Technical) - 128 पद

    18:01 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: डीएचएस असम महत्वपूर्ण तिथियां

    DHS Assam Recruitment 2020: आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 15 जुलाई 2020

    आवेदन की अंतिम तिथि - 25 जुलाई 2020

    17:36 (IST)17 Jul 2020
    DHS Assam Recruitment 2020: स्टाफ नर्स और लैब टेक्निशियन सहित ग्रेड 3 पदों के लिए भर्ती

    निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (डीएचएस), असम ने स्टाफ नर्स और लैब टेक्निशियन सहित ग्रेड 3 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईसीयू वाले COVID हॉस्पिटलों में कुल 768 रिक्तियां उपलब्ध हैं। कुल में से 640 रिक्तियां स्टाफ नर्स के लिए और शेष 128 प्रयोगशाला तकनीशियन पदों के लिए हैं।

    16:33 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    JKSSB Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

    15:40 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए आयु सीमा

    JKSSB Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

    14:55 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

    JKSSB Recruitment 2020: कम से कम मैट्रिक्‍स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्‍मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जरूर पढ़ें।

    14:31 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    JKSSB Recruitment 2020: ओपन मेरिट 4345 पदअनुसूचित जाति 879 पदअनुसूचित जनजाति 766 पदसामाजिक जाति 246 पदALC/ आईबी 301 पदRBA 1117 पदपीएसपी 228 पदEWS 633 पदकुल 8575 पद

    14:13 (IST)17 Jul 2020
    JKSSB Recruitment 2020: मल्‍टीटास्किंग पदों पर होनी है भर्ती

    जम्‍मू एंड कश्‍मीर सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने कम पढ़े लिखे उम्‍मीदवारों के लिए मल्‍टीटास्किंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन करें।

    13:18 (IST)17 Jul 2020
    IBPS RRB PO/ Clerk Recruitment 2020: महत्‍वपूर्ण तिथियां

    जो उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा, मेन्‍स और साक्षात्कार पास करेंगे, उन्हें भारत भर के बैंकों में नौकरियों के लिए चुना जाएगा। इस भर्ती के तहत 43 बैंकों ने नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी की है। एप्लिकेशन विंडो 1 जुलाई से खुलेगी और 27 जुलाई को बंद होगी।

    12:41 (IST)17 Jul 2020
    IBPS RRB PO/ Clerk Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर होनी है भर्ती

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक्स (RRBs) में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवारों की ऑफिसर स्केल I, II, और III के पदों पर भर्ती की जाएगी जो ग्रुप A के पद हैं तथा ग्रुप B लेवल पर कार्यालय सहायक (मल्‍टीपर्पस) पदों पर भी भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

    11:53 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सभी कैटैगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है तथा किसी को भी शुल्‍क में छूट नहीं है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/ पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित है।

    11:22 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में MBA की डिग्री होनी जरूरी है। विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 22 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 30 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

    10:56 (IST)17 Jul 2020
    Nainital Bank SO Recruitment 2020: ये पद हैं भर्ती अभियान में शामिल

    चार्टर्ड अकाउंटेंट 03
    क्रेडिट ऑफिसर 20
    रिस्‍क ऑफिसर 01
    मार्केटिंग ऑफिसर 04
    लॉ ऑफिसर 01
    प्‍लानिंग ऑफिसर 01
    कुल 30

    10:26 (IST)17 Jul 2020
    Nainital Bank SO Recruitment 2020: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर बनने का है मौका

    नैनिताल बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 30 ऑफिसर के पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। आवेदन तथा भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार 21 जुलाई से पहले आवेदन करें।

    09:51 (IST)17 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्‍क 50/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpseb.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित है।