केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग अलग विभागो में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। साहित्य अकादमी ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट एडिटर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 30 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। सिक्किम यूनिवर्सिटी (SU) ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 16 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।  कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) ने सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), इलाहाबाद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट – upsessb.org पर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी  तारीख 27 नवंबर है। न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी / साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी / एसए), असिस्टेंट ग्रेड -1, स्टेनो के पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार पत्र (31 अक्टूबर – 6 नवंबर) में एक अधिसूचना प्रकाशित की है।

RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    15:24 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इनके लिए अलग हैं पात्रताएं

    लेबोरेटरी टेक्निशियन (एलटी): विज्ञान विषयों में कक्षा 12वीं पास और डीएमएलटी में 02 (दो) वर्ष का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संगठन में एक वर्ष का आवश्यक अनुभव या दो साल का फील्ड / लेबोरेटरी का अनुभव होना चाहिए.
    डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान स्ट्रीम में इंटरमीडिएट या 12 वीं पास.

    14:53 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    रिसर्च असिस्टेंट (आरए): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्ष का कार्य अनुभव या माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री.
    डेटा मैनेजर (प्रोजेक्ट मैनेजर): किसी भी विषय में स्नातक के साथ साइंटिफिक सॉफ्टवेयर में न्यूनतम 05 वर्षों के अनुभव के साथ डेटा को संभालने और कंप्यूटर एप्लीकेशन का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए.

    14:23 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    रिसर्च असिस्टेंट: 01 पद
    डाटा मैनेजर (प्रोजेक्ट मैनेजर): 01 पद
    लैब टेक्निशियन: 01 पद
    डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): 01 पद

    13:51 (IST)05 Nov 2020
    ICMR -नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मलेरिया रिसर्च (NIMR) नौकरी अधिसूचना

    ICMR -नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मलेरिया रिसर्च (NIMR) ने रिसर्च असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक आवेदक 09 और 10 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    13:24 (IST)05 Nov 2020
    केंद्रीय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों की भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

    उम्मीदवारों को विद्यालय की वेबसाइट https://noiferozepur.kvs.ac.in पर उपलब्ध Google फॉर्म पर आवेदन करने की आवश्यकता है और 10 नवंबर 2020 तक या उससे पहले उम्मीदवार के फोन या डिवाइस में Google मीट एप होना चाहिए.

    13:03 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ये भी पात्रताएं जरूरी

    टीजीटी विज्ञान - संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. CTET-Part-II योग्यता होना अनिवार्य है.
    काउंसलर -: B.A/B.Sc (मनोविज्ञान) के साथ किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से डिप्लोमा का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
    CTET / PTET अनिवार्य है.

    12:43 (IST)05 Nov 2020
    केवी टीजीटी और पीजीटी और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड

    पीजीटी - किसी विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड.
    टीजीटी (अंग्रेजी) - संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. CTET-Part-II योग्यता होना अनिवार्य है.

    12:13 (IST)05 Nov 2020
    इन पदों पर होनी है भर्ती

    पीजीटी (अर्थशास्त्र)
    टीजीटी (अंग्रेजी)
    टीजीटी (विज्ञान)
    काउंसलर

    11:48 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: KV फ़िरोज़पुर भर्ती 2020

    केन्द्रीय विद्यालय नं.1,फ़िरोज़पुर कैंट (पंजाब), गूगल मीट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन इंटरव्यू का आयोजन कर रहा है. योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    11:14 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: रेलवे नौकरियों के बारे में

    दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क भारतीय रेलवे ने अपनी आकर्षक जॉब प्रोफाइल के साथ युवाओं के स्कोर को आकर्षित किया है और केवल रेलवे कर्मचारियों की सूची ही लाभ उठा सकती है. भारतीय रेलवे की विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों ने ग्रुप-सी, ग्रुप-डी जैसे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मध्य रेलवे (CR), पूर्व मध्य रेलवे (ECR), पूर्व तट रेलवे (ECR), पूर्वी रेलवे (ER), उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर), उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर), पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर), उत्तर रेलवे (एनआर), दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर), दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) , दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR), दक्षिणी रेलवे (SR), पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) और पश्चिमी रेलवे (WR), मेट्रो रेलवे कोलकाता (MRK), उत्तर मध्य रेलवे (NCR) जैसे कुल 17 RRB / RRC जोन हैं।

    10:52 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ये हैं आवेदन के पात्र

    रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) जैसे विभिन्न जोंस के तहत भर्ती की जा रही है. 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार, 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार, ग्रेजुएट उम्मीदवार आदि आरआरबी / आरआरसी भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

    10:30 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: हर साल आती हैं लाखों नौकरी

    हर साल, रेल मंत्रालय लोकोमोटर ड्राईवर, नॉन-टेक्निकल पोपुलर केटेगरी (एनटीपीसी पोस्ट), स्टेशन मास्टर (एएसएम), टिकट कलेक्टर (टीसी), गैंगमैन, विभिन्न ग्रुप डी पोस्ट, आईटीआई, अप्रेंटिस, पैरामेडिकल, मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट और अन्य जैसे विभिन्न पदों के लिए लाखों रिक्तियों की घोषणा करता है।

    10:09 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: रेल मंत्रालय कोंकण रेलवे में करें आवेदन

    रेल मंत्रालय कोंकण रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR), मॉडर्न कोच फैक्ट्री (MCF), नॉर्दर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस, टेक्निशियन और इलेक्ट्रीशियन और डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. जो उम्मीदवार भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वे नीचे दी गई तालिका के माध्यम से विवरण की जांच कर सकते हैं:

    09:49 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    योग्य और इच्छुक आवेदक वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए 23, 24, 25, 26, 27 नवंबर, 2020 एवं 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, 10, 11, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25 दिसंबर 2020 को उपस्थित हो सकते हैं।

    09:28 (IST)05 Nov 2020
    लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) नौकरी की अधिसूचना

    लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक आवेदक वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए 23, 24, 25, 26, 27 नवंबर, 2020 एवं 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, 10, 11, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25 दिसंबर 2020 को उपस्थित हो सकते हैं।

    09:11 (IST)05 Nov 2020
    KELTRON भर्ती 2020 कैसे लागू करें?

    इच्छुक अभ्यर्थी केवल सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (CMD), तिरुवनंतपुरम (www.cmdkerala.net) और केरल स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (www.keltron.org) की वेबसाइट में दिए गए निर्धारित ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरकर 25 नवंबर 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    09:01 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

    सीनियर इंजीनियर -न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बीटेक के साथ न्यूनतम 4 वर्षों का पोस्ट क्वालिफिकेशन अनुभव होना चाहिए।
    सीनियर ऑफिसर - बीटेक के साथ 4 वर्षों का अनुभव।

    08:43 (IST)05 Nov 2020
    KELTRON में इन पदों पर होनी है भर्ती

    मैनेजर - 02 पद
    असिस्टेंट मैनेजर - 03 पद
    सीनियर इंजीनियर - 07 पद
    सीनियर ऑफिसर - 06 पद
    इंजीनियर - 13 पद
    ऑफिसर - 05 पद
    इंजीनियर / ऑफिसर - 16 पद
    इंजीनियर ट्रेनी - 50 पद

    08:31 (IST)05 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: KELTRON भर्ती 2020

    सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (CMD), तिरुवनंतपुरम और केरल स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KELTRON) ने मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर, इंजीनियर, ऑफिसर, इंजीनियर, ऑफिसर एवं इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार KELTRON भर्ती के लिए 25 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

    08:19 (IST)05 Nov 2020
    एम्स भोपाल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:

    इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 6 नवंबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    17:09 (IST)04 Nov 2020
    AIIMS भोपाल फील्ड इन्वेस्टिगेटर भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्वास्थ्य विज्ञान / पोषण / नृविज्ञान / सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 1-2 वर्ष का कार्यानुभव.
    एम्स भोपाल भर्ती 2020 आयु सीमा - 30 वर्ष से अधिक नहीं.
    एम्स भोपाल भर्ती 2020 वेतन - रु. 18,000 / - प्रति माह.

    16:37 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: AIIMS भोपाल फील्ड इन्वेस्टिगेटर भर्ती 2020

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने फील्ड इन्वेस्टिगेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 6 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    16:13 (IST)04 Nov 2020
    SECR अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार SECR अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए 2 नवंबर 2020 से 1 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है.

    15:43 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: SECR अप्रेंटिस भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को 10 + 2 शिक्षा की प्रणाली या इसके समकक्ष 10वीं पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
    SECR अप्रेंटिस भर्ती 2020 आयु सीमा - 15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

    15:18 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ये पद भी हैं शामिल

    मैकेनिकल ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स - 30 पद
    वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर
    फिटर - 69 पद
    वेल्डर - 69 पद
    मशीनिस्ट - 4 पद
    इलेक्ट्रीशियन - 9 पद
    मोटर मैकेनिक - 3 पद
    टर्नर - 2 पद
    स्टेनोग्राफर (हिंदी) - 1 पद
    स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) - 1 पद

    14:52 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों पर रेलवे में होनी है भर्ती

    वेल्डर - 50 पद
    टर्नर - 23 पद
    फिटर - 50 पद
    इलेक्ट्रीशियन - 50 पद
    स्टेनोग्राफर अंग्रेजी - 2 पद
    स्टेनोग्राफर हिंदी - 2 पद
    हेल्थ एंड सेनिटरी - 2 पद
    कंप्यूटर ऑपरेटर - 8 पद
    मशीनिस्ट - 10 पद
    मैकेनिकल डीजल - 15 पद
    मैकेनिकल रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर - 10 पद

    14:27 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: SECR अप्रेंटिस भर्ती 2020

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने रायपुर मंडल में वर्ष 2020-2021 के लिए अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार apprenticeshipindia.org पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
    SECR साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 ऑनलाइन प्रक्रिया 2 नवंबर से 1 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगी. कुल 413 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं. उम्मीदवार यहां आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं.

    13:39 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से साहित्य अकादमी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    12:57 (IST)04 Nov 2020
    स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट एडिटर और अन्य नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:

    असिस्टेंट एडिटर: 1. अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त साहित्य / भाषा में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (पीजी) की डिग्री.
    1. अंग्रेजी / हिंदी और एक या अधिक भारतीय भाषाओं का अच्छा ज्ञान.

    12:34 (IST)04 Nov 2020
    साहित्य अकादमी स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट एडिटर और अन्य रिक्ति विवरण

    असिस्टेंट एडिटर: 03 पद
    सेल्स-कम-एक्सीबीशन असिस्टेंट: 02 पद
    सीनियर अकाउंटेंट: 01 पद
    प्रूफ रीडर-कम-जनरल असिस्टेंट: 01 पद
    सीनियर लाइब्रेरी और इनफार्मेशन असिस्टेंट: 02 पद
    स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 02 पद

    12:08 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: साहित्य अकादमी भर्ती 2020

    साहित्य अकादमी ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट एडिटर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से साहित्य अकादमी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    11:37 (IST)04 Nov 2020
    NECTAR भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 23 नवंबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

    11:14 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    मल्टी टास्किंग ऑपरेटर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास.
    कुक - मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ 8वीं पास.
    ड्राइवर -8वीं पास के साथ वैध कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस.
    लीगल कंसल्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी या समकक्ष; किसी भी स्टेट बार काउंसिल / बार काउंसिल ऑफ इंडिया में एक वकील के रूप में पंजीकृत होने के लिए योग्य होना चाहिए.

    10:46 (IST)04 Nov 2020
    इन पदों पर भी होनी है भर्ती

    टेक्निशियन / कंप्यूटर ऑपरेटर / ऑफिस असिस्टेंट - 6 पद
    चीफ एडमिन ऑफिसर - 1 पद
    अकाउंट एसोसिएट - 2 पद
    एडमिन एसोसिएट - 2 पद
    पर्सनल एसोसिएट - 2 पद
    मल्टी-टास्किंग ऑपरेटर - 4 पद
    कुक - 1 पद
    ड्राइवर - 1 पद
    लीगल कंसल्टेंट- 1 पद

    10:22 (IST)04 Nov 2020
    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 नवंबर 2020

    NECTAR भर्ती 2020 रिक्ति विवरण
    प्रोजेक्ट एडवाइजर कंसल्टेंट - 2 पद
    प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर - 2 पद
    सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर - 2 पद
    प्रोजेक्ट ऑफिसर - 5 पद
    प्रोजेक्ट एसोसिएट - 5 पद
    जूनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट - 5 पद

    09:58 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: NECTAR भर्ती 2020

    नॉर्थ ईस्ट सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन एंड रीच (NECTAR) ने प्रोजेक्ट एडवाइजर कंसल्टेंट, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, कुक, ड्राइवर, लीगल कंसल्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    09:48 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    योग्य और इच्छुक आवेदक 09 और 10 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्धारित प्रारूप में (नीचे संलग्न) और विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं.

    09:30 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: सैलरी

    रिसर्च असिस्टेंट: ₹ 29565
    डेटा मैनेजर (प्रोजेक्ट मैनेजर)₹ 32000
    लैब तकनीशियन: ₹ 17520
    डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO):₹ 17520

    09:16 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों के लिए अलग हैं पात्रताएं

    लेबोरेटरी टेक्निशियन (एलटी): विज्ञान विषयों में कक्षा 12वीं पास और डीएमएलटी में 02 (दो) वर्ष का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संगठन में एक वर्ष का आवश्यक अनुभव या दो साल का फील्ड / लेबोरेटरी का अनुभव होना चाहिए.
    डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान स्ट्रीम में इंटरमीडिएट या 12 वीं पास.

    09:04 (IST)04 Nov 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    रिसर्च असिस्टेंट (आरए): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्ष का कार्य अनुभव या माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री.
    डेटा मैनेजर (प्रोजेक्ट मैनेजर): किसी भी विषय में स्नातक के साथ साइंटिफिक सॉफ्टवेयर में न्यूनतम 05 वर्षों के अनुभव के साथ डेटा को संभालने और कंप्यूटर एप्लीकेशन का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए.