नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां अलग-अलग विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप इनमें से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 21 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (OPTCL) ने ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 6 जनवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नियमित आधार पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार एसबीआई भर्ती 2021 के लिए एसबीआई वेबसाइट http://www.bank.sbi/careers या http://www.sbi.co.in/careers पर 22 दिसंबर 2020 से आवेदन कर सकते हैं। SBI SO रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2021 है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार मझगांव अप्रेंटिस के लिए 11 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते है। ISRO विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) ने साइंटिस्ट / इंजीनियर और मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 03 जनवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
Highlights
PSTCL 350 पदों पर भर्ती: इन पदों पर उम्मीदावारों का चयन के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
PSTCL 350 पदों पर भर्ती: इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (PSTCL) के इन पदों पर 31 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
PSTCL 350 पदों पर भर्ती: एससी वर्ग और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 160 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
PSTCL 350 पदों पर भर्ती: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकत आयु 37 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों कि आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों कों नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
PSTCL 350 पदों पर भर्ती: असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पंजाबी से मैट्रिक पास या समकक्ष होना चाहिए साथ ही उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन / वायरमेन ट्रेड में फुल टाइम रेगुलर आईटीआई होना चाहिए।। सहायक लाइनमैन (ALM) की रिक्ति के लिए पंजाबी का ज्ञान आवश्यक है।
पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSTCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों कि कुल संख्या 350 है। इच्छुक और योग्य आवेदक PSTCL द्वार निकाले गए पदों पर 31 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Joint Recruitment Board Vacancies 2020: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 4840 से 13,000 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा। उम्मीदवार चयन प्रक्रिया और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
Joint Recruitment Board Vacancies 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर से 11 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Joint Recruitment Board Vacancies 2020: इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए 200 रुपए देने होंगे। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
Joint Recruitment Board Vacancies 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8 वीं पास होना चाहिए, जबकि एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों को कम से कम 5 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड (JRB), डायरेक्टोरेट ऑफ एम्प्लॉयमेंट सर्विसेज एंड मैनपावर प्लानिंग, त्रिपुरा ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) ग्रुप डी नॉन - टेक्निकल के पद के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों कि कुल संख्या 2500 हैं। इन पदों पर आवेदन शुरू होने की तिथि 28 दिसंबर, 2020 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2020 है।
एडिटर, एडमिन, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, इंडेक्सर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, स्क्रूटिनी (रिव्यू) ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। वहीं सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष (पदों के अनुसार अलग अलग) एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार एडिटर के 1 पद, काउंटर रिपोर्ट के 4 पोस्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर के 13 पद, अपर निजी सचिव के 2 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी के 53 पद, एडमिन के 1 पद, रिसर्च एंड रिफ्रेंश असिस्टेंट के 1 पद, इंडेक्सर की 1 पोस्ट, सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) - 10 पद आदि के पद हैं।
उत्तर प्रदेश विधान सभा ने एडिटर, काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर और सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) आदि के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के तहत भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 11 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने स्टाफ नर्स (ग्रुप सी) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा देहरादून और हल्द्वानी में आयोजित की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) या इंडियन यूनिवर्सिटी ऑफ नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी नर्सिंग एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टाफ नर्स (पुरुष) के लिए 248 पद हैं इनमें से अनारक्षित वर्ग के 144 पद, एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 पद, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 29 पद एसटी वर्ग की उम्मीदवारों के लिए 07 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 26 पद आरक्षित हैं
स्टाफ नर्स (महिला) के कुल 990 पद हैं इनमें से अनारक्षित वर्ग के 565 पद, एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 170 पद, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 119 पद एसटी वर्ग की उम्मीदवारों के लिए 170 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 106 पद आरक्षित हैं।
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने स्टाफ नर्स (ग्रुप सी) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1238 पद रिक्त हैं, जिनमें से 990 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं और 248 विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2021 है।
इन पदों पर आवेदन 20 जनवरी 2021 से 19 फरवरी 2021 तक 23:59 बजे तक किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी 22 फरवरी 2021 तक डाउनलोड की जा सकती है।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रिलिम्स परीक्षा 4 अप्रैल 2021 को प्रयागराज में आयोजित की जाएगी। वे उम्मीदवार जो प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई करेंगे उन्हें आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए General/OBC उम्मीदवारों को 1250 रुपए, SC/ST उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 98 है। इनमें से 45 पद अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 18 पद एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 1 पद एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए और 23 पद ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उमीदवारों की न्यूनतम आयु 35 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तर प्रदेश हायर जुडिशियल सर्विस एग्जाम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास LLB की डिग्री और एडवोकेट का सात साल का अनुभव होना चाहिए।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश हायर जुडिशियल सर्विस (UP HJS 2020 - 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार पदों की संख्या 98 है। इन पदों पर उम्मीदवार 19 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पश्चिम बंगाल प्राइमरी एजूकेशन (WBBPE) की ऑफिशियल वेबसाइट wbbpe.org पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी, 2021 है।
Primary Teacher के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवरों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, एससी, एसटी और पीएच कैंडिडेट्स को 50 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवरों को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावारों के पास सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2014 में उत्तीर्ण की हो, जो कि पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन द्वारा आयोजित की जाती है। शैक्षिक योग्यता संबंधी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
पश्चिम बंगाल प्राइमरी एजूकेशन (WBBPE) ने असिस्टेंट टीचर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों की कुल संख्या 16500 है। यह भर्ती राज्य के विभिन्न सहायता प्राप्त /जूनियर बेसिक स्कूल आदि के लिए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार WBBPE की ऑफिशियल वेबसाइट wbbpe.org पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM) ने वेब-डेवलपर, कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट, स्टोर कीपर और वीडियोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
BHEL Recruitment 2020: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
BHEL Recruitment 2020: भेल भर्ती 2020-21 अनुभव - 2 वर्ष, भेल भर्ती 2020-21 आयु सीमा - ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष है (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)भेल भर्ती 2020-21 वेतन- रु. 80,000 / - प्रति माह
BHEL Recruitment 2020: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, दिल्ली में कॉर्पोरेट रणनीति प्रबंधन, कॉर्पोरेट वित्त और कॉर्पोरेट एचआर के क्षेत्र में यंग प्रोफेशनल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने दिल्ली में कॉर्पोरेट रणनीति प्रबंधन, कॉर्पोरेट वित्त और कॉर्पोरेट एचआर के क्षेत्र में यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में सिविल जज की भर्ती 2021: इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का ऑफिशियल वेबसाइट https://hc.ap.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी, 2021 है।
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में सिविल जज की भर्ती 2021: इन पदों पर पर आवेदन करने के लिए OC/BC उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप मे 800 रुपये देने होंगे। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वे एससी और एसटी उम्मीदवार जो आंध्र प्रदेश के मूल निवासी नहीं हैं उन्हें आवेदन करने के लिए 800 रुपये देने होंगे।