Sarkari Naukri-Result 2019: LIC, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अप्रेंटिस डवलपमेंट ऑफिसर्स के लिए नौकरी निकली हुई हैं। पूरे देश में एलआईसी के सभी कार्यालयों में 8,581 पदों पर यह भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। ट्रेनिंग के समय से ही 34,503 रुपये बतौर स्टाइपेंड मिलेगा। इसके बाद आप पूर्णकालिक वेतनमान पर जाएंगे जोकि 21,865 से 55,075 रुपये तक है। इसके लिए  20 मई से आवेदन किए जा रहे हैं और आज (9 जून) इसके लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है।

ऐसे करें नौकरी के लिए आवेदन: एलआईसी अप्रेंटिस डेवलमेंट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। एलआईसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। एलआईसी अप्रेंटिस पद के लिए फॉर्म भरें। फॉर्म भरने के बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस का ऑनलाइन पेमेंट कर दें।
एलआईसी अप्रेंटिस ऑफिसर्स फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लीजिए, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।  यहां क्लिक करके  आप चेक कर सकते हैं कि देश में किन किन सरकारी विभागों में कौन कौन से पद पर सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

RRB NTPC Admit Card 2019, Syllabus and Exam Date: Check Here

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अप्रेंटिस डेवलमेंट ऑफिसर के पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्तियां लिखित और इंटरव्यू एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2019: इस राज्य में नौकरियों की भरमार, अलग अलग विभागों में 20,000 सरकारी नौकरी!